

*प्रेस नोटःदिनांक 28.04.2023 यातायात पुलिस सिद्धार्थनगर*
आज दिनांक 28.04.2023 को अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षकर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात जयराम के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय टीम द्वारा सनई चौराहा,सिद्धार्थ तिराहा,पेट्रोल पंप तिराहा ,साड़ी तिराहा, बर्डपुर, आदि स्थानों पर पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से आम जनमानस को यातायत नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवम सड़को पर अवैध रूप से खडे वाहनों को हटवाया गया तथा यातायात नियम का पालन न करने वाले 35 वाहनों से ₹37500/- शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी तथा आम जनमानस को हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करने के पश्चात् ही वाहन चलाने और प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी लायी जा सके ।
