सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
2015 बैच की 12460 शिक्षक भर्ती के तहत सिद्धार्थनगर जिले में चल रही स्कूल आवंटन में शनिवार को एक फर्जी शिक्षक पकड़ा गया। आपको बतातें चलें कि 2015 बैच की 12460 शिक्षक भर्ती के फर्जी शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के पास फर्जी हस्ताक्षर वाला नियुक्ति पत्र लेकर बीएसए आफिस में पहुंचा था। वहीं पकड़ा गया जालसाज जिसका नाम आफाक अहमद निवासी वाराणसी जिले का है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सदर थाने में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग किया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सिद्धार्थनगर गौरव सिंह ने बताया कि जालसाज युवक पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, आगे की कार्यवाही की जायेगी।
