

मारपीट कर किया घायल दी जान से मारने की धमकी
झांँसी! थाना प्रेमनगर छेत्र अन्तर्गत नेहा भार्गव पत्नी दिलीप भार्गव नि० महावीरन आजादपुरा नगरा, थाना प्रेमनगर झांसी की निवासिनी है। यह कि का पति अपने वाहन से घर की ओर लौटकर गाडी खडी कर रहा था तभी रवि पाल, कल्लू पाल रूपसिंह पाल, जसरथ पाल, रतीराम रायकवार और रविपाल की पत्नी रविापाल के साले छोटू पाल व 2 अज्ञात व्यक्तियो ने अपने हाथो मे हथियार व डण्डे आदि से ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया किसी तरह अपनी जान बचाकर घर की और भागा चिल्लाने की आवाज सुनकर अपनी बुजुर्ग सास के साथ घर से बाहर आयी तो उपरोक्त लोगो ने एक राय होकर मारपीट की तथा जान से मारने के भय मे डालकर मंगलसूत्र भी छीन लिया साथ ही बदतमीजी कर अशलील हरकते करने लगे। यह कि पूर्व मे भी उपरोक्त लोगो ने उसका पुत्री के साथ घटना कारित की है जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है आरोप लगाया विपक्षीगण गुण्डे है जो आये दिन समाज व स्थान मे भय आंतक व्याप्त कर रहे है जिससे इनके विरूद्ध कोई गवाही हेतु तैयार नहीं होता है। यह कि उपरोक्त घटना सी०सी०टी०बी० कैमरो मे भी दर्ज है
