

बस्ती/उत्तर प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच जुलाई शुक्रवार को बस्ती जनपद का दौरा करेंगे। संयुक्त विकास आयुक्त आत्म प्रकाश वाजपेयी के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर दिन में करीब 11 बजे पुलिस लाइन में लैंड करेगा उसके बाद वह मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर जनपद के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री तीनों जनपदों की सरकार द्वारा जारी महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद वह पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
रिपोर्ट: नुरुल हुदा (बस्ती)
