*प्रेस नोट दिनांक 28-04-2023 जनपद सिद्धार्थनगर*
*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया तत्पश्चात व्यायामशाला, प्रशिक्षण केन्द्र, क्वार्टर गार्द व पुस्तकालय आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया* ।
आज दिनांक 28.04.2023 को अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन्स का वार्षिक निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स में आवासीय परिसर, जी0डी0 कार्यालय, एच0ओ0बी0 कार्यालय, केन्द्रीय पुलिस सब्सिडियरी कैण्टीन, पुस्तकालय, व्यायामशाला, प्रशिक्षण केन्द्र, परिवहन शाखा, भोजनालय, रेडियो शाखा व क्वार्टर गार्द आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं अभिलेखों की जांच की गई, स्टोर का निरीक्षण कर संबंधित को सामग्रियों का वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया । परिवहन शाखा के वाहनों/आरक्षी चालकों एवं पुलिस भोजनालय की भी सूक्ष्मता से जांच की गई, पुलिस लाइन्स में स्थापित शौचालय की नियमित साफ़ सफ़ाई रखने हेतु निर्देशित किया गया । डिस्ट्रिक्ट कण्ट्रोल रूम द्वारा संचालित यू0पी0-112 की आपातकालिक सेवा को भी डॉयल कर चेक किया गया । निरीक्षण के दौरान अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन, यशवन्त सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक भूतनाथ गुप्ता व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, उ0नि0 रतीश चंचल तथा लाइन में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।