
नगर बाजार/(बस्ती): विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत डारीडीहा भैरोपुर संपर्क मार्ग हल्की बरसात में ही टूटकर बडे बडे गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मार्ग कई वर्षों से जर्जर हालत में पड़ा है। हल्की बरसात में जल भराव जैसी स्थिति होने के कारण यह सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। अब यह सड़क गड्ढों में तब्दील होकर हादसों को दावत दे रही है। भाजपा सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें थी कि सड़कों की दुर्दशा सुधर जाएगी. मुख्यमंत्री ने भी सत्ता में आते ही सड़कों को छह माह के अंदर गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था, लेकिन सरकारी हुक्मरानों के फेर में मुख्यमंत्री का दावा भी कागजों का पेट भरने तक सीमित रह गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। भैरोपुर निवासी समाजसेवी नासिर खान ने बताया कि डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर एक भी पुलिया नहीं है और सड़क तालाब के किनारे हैं। बरसात के मौसम में सारा पानी तालाब में जाता है, कई बार कई जगह सड़क टूट चुकी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग चार वर्ष पहले रिपेयर हुआ था।लेकिन इसके बाद किसी ने भी सड़क की सुधि नहीं ली। इस मार्ग पर तीन विद्यालय भी है। जिसमे आसपास के तमाम गाँव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है।मजबूरन टूटे व गड्ढे में तब्दील सड़क से आ जा रहे हैं। जबकि यह मार्ग डारीडीहा होते हुए भैरोपुर कम्हरिया होते हुए राम जानकी पर निकलता है।
रिपोर्ट: नुरुल हुदा (बस्ती)
