

नगर बाजार/(बस्ती): थाना नगर बाजार अंतर्गत झिर-झिरवा पुल के पास देसी शराब, अंग्रेजी और बीयर की दुकान खुल जाने के कारण रोड पर अत्यधिक भीड बनी रहती हैं जिसका मेन कारण दुकान पर बैठाकर प्रमोद s/o लल्लन,राहुल s/o लल्लन, रामधनी प्रजापति बैठाकर शराब पिलाते हैं, और शराब ठेके की अगल-बगल लगभग एक दर्जन चिखने की दुकान लगी है,जो कि आबकारी नियमावली के विपरीत है आबकारी नियमावली केवल देसी शराब के दुकान पर परिसर के भीतर बैठा कर पीने की व्यवस्था है जो की लाइसेंस में 10वा 11वा नंबर पर दर्ज है, शराब की दुकानों के कारण रोड पर भीड़ बने रहने के कारण दुर्घटना भी होती रहती है , शराबी शराब पीकर आपस में ही गाली गलौज करके मारपीट करते हैं , जो कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे है, अधिकतर चिखने की दुकान होने के कारण अगल-बगल रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
बस्ती से ब्यूरो चीफ सरताज आलम अंसारी की खास रिपोर्ट
