अयोध्या:—-
*यूपीसीएल के सहायक परियोजना प्रबंधक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
बीकापुर अग्निशमन केंद्र बीकापुर के भवन के निर्माण में हुई लाखों की हेरा फेरी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा गबन के आरोप में शुक्रवार को यूपीसीएल के तत्कालीन सहायक परियोजना प्रबंधक विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। बीकापुर में वर्ष 2013 से 2018 तक निर्मित अग्निशमन भवन में अनियमितता बरतने के आरोप में वर्ष 2022 में कोतवाली पुलिस ने पैसे के गबन की रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तत्कालीन यूपी सीएल के परियोजना प्रबंधक विनोद श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। करीब 9.75 लाख रुपए के गबन का आरोपी सहायक परियोजना प्रबंधक के विरुद्ध यूपीसीएल के परियोजना प्रबंधक नरेंद्र कुमार गौतम ने वर्ष 2022 में बीकापुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि विवेचक अश्वनी कुमार सिंह ने धारा 409 आईपीसी के तहत अभियुक्त विनोद कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर चालान करके न्यायालय भेज दिया ।