
थाना मोहाना पुलिस द्वारा सिकरी बाजार के ग्राहक सेवा केन्द्र में हुई चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करते हुये चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण।
गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के क्रम में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व अरूणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना मय टीम द्वारा आज दिनांक 07.07.2024 को मु0अ0सं0 130/24 धारा-305ए,305बी,331(4), 317(2) बीएनएस थाना उसका बाजार तथा मु0अ0सं0-105/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मोहाना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण को सड्डा जंगल से गिरफ्तार कर, थाना क्षेत्र मोहाना के सिकरी बाजार मे हुयी चोरी की शत प्रतिशत बरामदगी करते हुये तथा थाना उसका बाजार मे हुयी चोरी का सफल अनावरण कर, अभियुक्तगण के कब्जे से 05 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व ₹ 12,000/- नकद व एक लैपटाप बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1. असरफ अली उर्फ सलमान खान पुत्र मुबारक अली निवासी पडरिया खुनगाई चौराहा थाना परसा लुम्बिनी जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल ।
2. नागेश्वर लोध पुत्र सोमई लोध निवासी कारीजमा थाना परसा लुम्बिनी जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल ।
*बरामदगी का विवरण-*
01.पांच अदद चोरी की मोटरसाइकिल
02.₹ 12,000/- नकद
03. एक अदद लैपटाप
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- उ0नि0 जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
2- उ0नि0 बृजेश सिंह चौकी प्रभारी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- उ0नि0 तारकेश्वर पाण्डेय थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- हे0का0 दिनेशचन्द यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- हे0का0 तेजप्रकाश यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
6- का0 सिद्धार्थ सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
7- का0 नितिन पाठक थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
8- का0 अनिल यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
