
Oplus_0

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण कक्ष को देखा गया। इसके अलावा ओपीडी वार्ड, जनरल वार्ड, पी.आई.सी.यू. वार्ड, एस.एन.सी.यू. इमरजेन्सी वार्ड को देखा गया।वहीं जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 के

निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड में आउटसोर्सिंग से तैनात पुरुष स्टाफ् नर्स द्वारा मरीज से ऊंची आवाज में बात करने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आगे से किसी भी मरीज/तीमारदार से ऊंची आवाज में बात न करने की हिदायत दी।लापरवाह कर्मियों में सुधार नही होने पर 15 दिनो के अन्दर सेवा से निकालने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने समस्त डाक्टरो को निर्देश दिया कि आने वाले मरीजो तीमारदारो से अच्छा व्यवहार करे अनावश्यक परेशान न करे। वहीं इस निरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई में कमियाँ पायी गई है इसके अलावा 300 बेड के हॉस्पिटल में उपकरण खरीदारी में जो विलंभ हो रही है उसको लेकर जिमेदारों से स्पष्ट पत्रवाली लेकर मिलने को कहा गया है। इसके अलावा आगे भी निरीक्षण जारी रहेगा।
