
जूनियर शिक्षक संघ आज से काली पट्टी हाथ में बांधकर विरोध प्रदर्शन करने लगा
कागारौल/आगरा। प्रदेश कार्यसमिति के निर्णय अनुसार प्रदेश अध्यक्ष द्वारा घोषित संघर्ष कार्यक्रम का आह्वान आज 8 से 14 जुलाई 2024 तक सभी शिक्षक अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ऑनलाइन व डिजिटल उपस्थिति का सम्पूर्ण बहिष्कार जारी रहेगा। और 14 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन और 22 जुलाई से महानिदेशक कार्यालय पर ऑनलाइन डिजिटल उपस्थिति आदेश वापसी व 18 सूत्रीय पुरानी मांग के पूरे होने तक अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया जाएगा, जो मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा,चाहे इसके लिए पुलिस,प्रशासन, विभाग अनुमति दे या ना दे। यह जानकारी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल ने दी।
