
ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में यूटा आगरा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,
सभी ने ऑनलाइन अटेंडेंस के बहिष्कार का लिया निर्णय,ऑनलाइन हाजिरी के आदेश के विरुद्ध आंदोलन की यूटा ने बनाई रणनीति,
लंबित समस्याओं के निस्तारण किये बगैर ऑनलाइन उपस्थिति देने पर शिक्षकों की असहमति,यूटा आगामी पूरे सप्ताह 8 जुलाई से 14 जुलाई तक अनवरत चलाएगा आंदोलन
कागारौल/आगरा।आज 8.7.24 को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में सौंपा ज्ञापन। यूटा आगरा के जिला अध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि यूटा आगामी पूरे सप्ताह 8 जुलाई से 14 जुलाई तक अनवरत चलाएगा आंदोलन।शत-प्रतिशत शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कराएंगे विरोध दर्ज ।
यूटा की मांगे : 1-अन्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी वर्ष में 30 EL दी जाएं,2- हॉफ CL का प्राविधान किया जाए,3- महीने में चार दिन की देरी पर एक CL समायोजित की जाए,4. आपात स्थिति यथा-आंधी,बरसात,बाढ़,जाम,राजनैतिक व धार्मिक आयोजन को लेकर मार्ग अवरुद्ध जैसी स्थिति में शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति से छूट प्रदान की जाए,5- दशकों पुरानी स्वैच्छिक वार्षिक स्थानांतरण व्यवस्था को नियमित व सुचारू रखा जाए,6- प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद आवश्यक रूप से सृजित माना जाए। उक्त बिंदु बार ज्ञापन के संदर्भ में आज लगभग 450 शिक्षक साथियों के साथ भारी बारिश के बीच प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार को ज्ञापन सौंपा और ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध को अनवरत जारी करने का ऐलान किया। प्रभारी बीएसए ने यूटा द्वारा दिए ज्ञापन को शासन स्तर पर पहुंचाने का वादा किया। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री यादवेंद्र शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीपी बघेल, जिला कोषाध्यक्ष अशोक जादौन, निधि वर्मा,प्रवेश शर्मा, निधि श्रीवास्तव ,ज्योति महेश्वरी,अनिल शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, सुशील जायसवाल, सहित सैकड़ों शिक्षक रहे मौजूद।
