बांसी सिद्धार्थ नगर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट बांसी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने पार्टी चुनाव कार्यालय बांसी में सभी कार्यकर्ता के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाते कार्यकर्ता से आगाज किया और कहा कि बांसी नगरपालिका का विकास मैं योगदान दें , पार्टी प्रत्याशी नीलम मौया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कहा कि मैं बांसी की जनता की सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगी पूरा प्रयास करूंगी हर संभव ,वहीं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अभिनय राय नगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोज श्रीवास्तव आसिफ इकबाल पप्पू खान मोबिन खान संतोष त्रिपाठी आसिफ रिजवी सहित पार्टी के तमांम कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी नीलम मौर्य को चुनाव जिताने के लिए संकल्प लिया