

नगर बाजार/बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटया में तालाब में नहाने गये 32 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी। आसपास मछली मार रहे लोगों की सूचना पर परिजन व नगर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद उनका शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटया निवासी 32वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र हरिराम गाँव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गए थे।नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए।मछली मार रहे आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तब तक गाँव के लोगों के साथ परिजन भी पहुंच गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनके शव को पानी से बाहर निकाला।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
