

*एस.एस.बी के उपमहानिरीक्षक महोदय ने सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण कर छात्रों को किया जागरूक*
दिनांक 29.04.2023 को श्री राजीव राणा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर ने 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के सीमा चौकी ककरहवा के कार्यक्षेत्र का निरिक्षण के दौरान नेशनल इंटर कॉलेज, ककरहवा के छात्रों के साथ संवाद कर नागरिकों के मूल कर्तव्यो के प्रति जागरूक किया I जानकारी देते हुए श्री शक्ति सिंह, कमांडिंग अधिकारी, 43वी वाहिनी ने बताया कि उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा सीमा चौकी ककरहवा के कार्य क्षेत्र में गस्ती किया गया I साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अभियान -2 के तहत सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित नेशनल इंटर कॉलेज, ककरहवा के छात्रों से संवाद कर छात्रों को देश के सशस्त्र बलों से अवगत कराते हुए सशस्त्र सीमा बल के कार्यवृत से परिचय कराया गया I महोदय ने नागरिकों के कर्तव्यों के सम्बन्ध में छात्रों को जागरूक कर सीमावर्ती क्षेत्र के सक्रीय तस्करों के कार्यवृत से सम्बंधित जानकारी सशस्त्र सीमा बल से सांझा करने के लिए प्रेरित किया जिससे सशस्त्र सीमा बल द्वारा उचित कार्यवाही कर सीमा पर होने वाले तस्करी एवं अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके I अंत में उप-महानिरीक्षक महोदय के साथ-साथ वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं नेशनल इंटर कॉलेज, ककरहवा के छात्रों द्वारा एक स्वर में राष्ट्रीय गान गाया गया I
