
प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, सतीष चांद पाण्डेय क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में तथा संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष शिवनगर डिडई के नेतृत्व में आज दिनांक 18.07.2024 को थाना शिवनगर डिडई पुलिस द्वारा परिवाद सं०-14748/21 अन्तर्गत धारा-138 एन0आई0 एक्ट व धारा 82 सी0आर0पी0सी0 से संबन्धित 01 नफर वारण्टी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर आवश्य विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-*
01.रामसूरत पुत्र मोहन ग्राम असनार थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01.उ0नि0 राम प्रताप थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.आ0 मुकेश राही थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर ।
