
*प्रेस नोट- दिनांक 29-04-2023 थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर*
*“आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत एनएच 28 मुख्य मार्ग से पकड़ी रोड पे आने जाने वाले रास्ते पर संजय वर्मा द्वारा कुल 06 सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर थाना जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया ।*ओर
श्री अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आज दिनांक 29-04-2023 को देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बांसी कुशल पर्यवेक्षण में अभिमन्यु सिंह थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर द्वारा पकड़ी मार्ग पर संजय ज्वैलर्स के संचालक संजय वर्मा के सौजन्य से कुल 06 सीसीटीवी कैमरें लगवाए जिसमे से 4 दुकान के अंदर और बाहर तथा 2 पकड़ी रोड के सामने की तरफ लगवाए जाने पर अभिमन्यु सिंह थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर द्वारा सम्मानित कर उनके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य किया जा रहा है।
