
दिनांक 17.07.2024 को 43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा तथा नौगढ़ वन विभाग के जवानों ने संयुक्त गस्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 549 के समीप बड़ी ठाकुरापुर के पास से 03 नग जीवित गोहा (Monitor Lizzards) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया I सीमा चौकी अलीगढ़वा से निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अनीरबेन सेन, आरक्षी संजीव तिवारी और आरक्षी बापन मदाही के साथ विशेष गस्ती दल सीमा स्तंभ संख्या 549 के लिए रवाना हुए I रास्ते में नौगढ़ वन विभाग के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री ओमकार नाथ वरुण के साथ वन रक्षक महेश और चौकीदार मकसूद से मुलाकात हुई I तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भारत से जीवित गोहा लेकर ठाकुरापुर के रास्ते नेपाल जा रहा है I सूचना के आधार पर गस्ती दल द्वारा मौके पर पहुंचकर चिन्हित स्थान के समीप आड़ लेकर उस व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगे I थोड़ी देर में गस्ती दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति साइकल पर भाला और बोरी लिए आ रहा है I संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसमें उसके बोरी से 03 नग गोहा बरामद हुआ I पूछ-ताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम अरुण, उम्र 22 वर्ष, पिता- बाबूलाल गाँव- इंद्रानगर,वार्ड संख्या- 1, जिला –महाराजगंज बताया तथा अवगत कराया कि वन जीवों को पकड़कर वह नेपाल में बेचने जा रहा है I तत्पश्चात, गस्ती दल द्वारा 03 नग गोहा, 01 नग भाला और साइकल को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत तस्कर सहित वन विभाग कार्यालय नौगढ़ को सुपुर्द किया गया I
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, नशीली दवा, गांजे व वन जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है l
