
नगर बाजार/बस्ती: नगर पुलिस ने कस्बे से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसबरहा निवासी राजकुमार नगर बाजार में राजा उदय प्रताप सिंह के तिराहे के पास सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। बुद्धवार को वह अपने भाई की मोटरसाइकिल अप्पू बंगाली मिष्ठान के बगल खड़ी कर दुकान पर सब्जी बेचने लगे। शाम को वह जब दुकान बंद कर घर जाने के लिए मोटरसाइकिल के पास गये तो मोटरसाइकिल गायब थी।काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि बरदही में रहकर भीख मांगने वाला एक व्यक्ति मोटरसाइकिल ले जाते हुए देखा गया है।यह सुनते ही राजकुमार व कुछ अन्य लोग उसे ढूंढने लगे।कुछ घंटों के बाद उसे ढूंढ निकाला और वाहन के बारे में पूछने लगे तो वह आनाकानी करने लगा। देखते ही देखते वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने उससे पूछताछ की लेकिन वह बताने को तैयार नहीं था।पुलिस उसे थाना पर ले आयी। थोड़ी देर में उसकी पत्नी भी आ गयी और उसने बताया कि मोटरसाइकिल इन्होंने पालनगर में रखा है। महिला के निशानदेही पर राजकुमार खुद जाकर अपनी मोटरसाइकिल ले कर आए।
पीड़ित ने इसकी लिखित सूचना नगर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धर्मेन्द्र पुत्र पेशू निवासी चौरा बनगवा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
