

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01
गोरखपुर, 29 अप्रैल, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु किये जा रहे वाराणसी जं0 यार्ड के रिमाडलिंग कार्य एवं मुरादाबाद मंडल के मुख्य रेल मार्ग पर गाड़ियों के दबाव को कम करने हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण का विस्तार तथा पूर्व से निरस्त गाड़ियों की बहाली निम्नवत किया जायेगा ।
निरस्तीकरण-
– लखनऊ जं0 एवं आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 09 मई,2023 तक चलने वाली 12583/12584 लखनऊ जं0-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– बनारस एवं देहरादून से 30 अप्रैल से 09 मई,2023 तक चलने वाली 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– लखनऊ जं0 एवं चण्डीगढ़ से 30 अप्रैल से 09 मई,2023 तक चलने वाली 15011/15012 लखनऊ जं0-चण्डीगढ़-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– झांसी एवं लखनऊ जं0 से 08 मई से 04 अगस्त,2023 तक चलने वाली 11109/11110 झंासी-लखनऊ जं0-झांसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– लखनऊ जं0 एवं मेरठ सिटी से 08 मई से 04 अगस्त,2023 तक चलने वाली 22453/22454 लखनऊ जं0-मेरठ सिटी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– बनारस एवं लखनऊ से 08 मई से 04 अगस्त,2023 तक चलने वाली 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
मार्ग परिवर्तन-
– सिंगरौली से 29 अप्रैल से 08 मई,2023 तक चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहजहाँपुर-बरेली-पीलीभीत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जायेगी ।
– टनकपुर से 29 अप्रैल से 08 मई,2023 तक चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पीलीभीत-बरेली-शाहजहाँपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– शक्तिनगर से 29 अप्रैल से 08 मई,2023 तक चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहजहाँपुर-बरेली-पीलीभीत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जायेगी ।
– टनकपुर से 29 अप्रैल से 08 मई,2023 तक चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पीलीभीत-बरेली-शाहजहाँपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
निरस्तीकरण का विस्तार-
– पूर्व से 28 अप्रैल,2023 तक निरस्त गाड़ी संख्या-14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 28 मई,2023 तक निरस्त रहेगी ।
– पूर्व से 28 अप्रैल,2023 तक निरस्त गाड़ी संख्या-14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 29 मई,2023 तक निरस्त रहेगी ।
निरस्त गाड़ियों की बहाली-
– पूर्व से 28 अप्रैल,2023 तक निरस्त गाड़ी संख्या-05117 बनारस-प्रतापगढ़ विशेष गाड़ी 29 अप्रैल,2023 से पूर्ववत चलाई जायेगी ।
– पूर्व से 28 अप्रैल,2023 तक निरस्त गाड़ी संख्या-05118 प्रतापगढ-बनारस़ विशेष गाड़ी 29 अप्रैल,2023 से पूर्ववत चलाई जायेगी ।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02
गोरखपुर, 29 अप्रैल, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनन्दनगर खण्ड पर स्थित नकहा जंगल स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 30 अप्रैल से 09 मई,2023 तक प्री नान इण्टरलॉक एवं 10 तथा 11 मई,2023 को नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुर्ननिर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।
निरस्तीकरण-
– नौतनवा एवं नकहा जंगल से 01 मई एवं 06 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05470/05471 नौतनवा-नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर से 07 से 10 मई,2023 तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05450/05449 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नौतनवा एवं नकहा जंगल से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05470/05471 नौतनवा-नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर एवं नौतनवा से 10 एवं 11 मई,2023 को चलने वाली 05469/05472 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन-
– गोण्डा से 30 अप्रैल से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05376 गोण्डा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर मानीराम में यात्रा समाप्त करेगी ।
– नौतनवा से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर पीपीगंज में यात्रा समाप्त करेगी ।
– छपरा से 08 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।
– नरकटियागंज से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05039 नरकटियागंज-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– नकहा जंगल से 30 अप्रैल से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05377 नकहा जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर मानीराम से चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर पीपीगंज से चलाई जायेगी ।
– नौतनवा से 08 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।
– सीवान से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।
– नकहा जंगल से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।
– नकहा जंगल से 10 एवं 11 मई,2023 को चलने वाली 05036 नकहा जंगल-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।
पुनर्निधारण-
– सीवान से 06 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी सीवान से 03 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– सीवान से 10 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी सीवान से 01 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– नकहा जंगल से 06 से 08 मई,2023 तक चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 02 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– नकहा जंगल से 09 मई,2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 1.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– नौतनवा से 07 मई,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 3.45 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
– सीवान से 01 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
– बांद्रा टर्मिनस से 05 मई,2023 को चलने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 1.40 घंटे नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
– बांद्रा टर्मिनस से 07 मई,2023 को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
गोरखपुर, 29 अप्रैल, 2023: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा ।
निरस्तीकरण –
– गोरखपुर एवं छपरा से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15129/15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– वाराणसी सिटी से 29 अप्रैल से 04 मई,2023 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर एवं गोण्डा से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 05447/05448 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– गोमतीनगर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– छपरा कचहरी से 29 अप्रैल से 04 मई,2023 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 01 एवं 04 मई,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04
गोरखपुर, 29 अप्रैल, 2023: देश के पर्यटन स्थलों तथा भारत गौरव को लोकप्रिय बनाने के लिये भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ एवं ‘देखो अपना देश‘ योजना के अन्तर्गत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आई.आर.सी.टी.सी.) ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थल के लिये भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा ‘दक्षिण भारत यात्रा‘ 10 रात्रि एवं 11 दिनों के लिये 30 अप्रैल, 2023 को गोरखपुर से 00.05 बजे चलाई जायेगी। यह यात्रा 30 अप्रैल से 10 मई, 2023 तक चलेगी। ये पूर्वोत्तर रेलवे से चलाई जाने वाली दूसरी भारत गौरव ट्रेन है।
सम्पूर्ण भारतीय रेल पर थीम आधारित पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। भारत गौरव ट्रेनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें हैं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं। भारत गौरव ट्रेनों से स्थानीय एवं क्षेत्रीय पयर्टन को बढ़ावा मिलता है।
इस ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊँचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर उतरने एवं चढ़ने की सुविधा दी गई है।
इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 49, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 70 एवं शयनयान श्रेणी के 648 बर्थ सहित कुल 767 बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस ट्रेन का यात्रा दर कम्फर्ट श्रेणी (वातानुकूलित द्वितीय क्लास) में यात्रा पर ₹ 47,033/- प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये ₹ 45,300/- प्रति बच्चा है। (इसमें वातानुकूलित द्वितीय क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर वातानुकूलित होटलों में ठहरने, वातानुकूलित होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं वातानुकूलित ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी)।
स्टैंडर्ड श्रेणी (वातानुकूलित तृतीय क्लास) में यात्रा पर ₹ 35,408/- प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये ₹ 33,964/- प्रति बच्चा है। (इसमें वातानुकूलित तृतीय क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर वातानुकूलित होटलों में ठहरने, वातानुकूलित होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं गैर वातानुकूलित ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी)।
इकोनामी श्रेणी (शयनयान क्लास) में यात्रा पर ₹ 21,010/- प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये ₹ 19,783/- प्रति बच्चा है। (इसमें शयनयान क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर गैर वातानुकूलित होटलों में ठहरने, गैर वातानुकूलित होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं गैर वातानुकूलित ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी)।
इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रूकने एवं बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।
इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ‘ के आधार पर की गई है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
फोटो परिचय- फोटो संख्या-1 एवं 2 भारत गौरव पर्यटक टेªन
