*संवाददाता रेनू गौड़* लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा नगर निगम के समस्त जोनों की समीक्षा बैठक किये जाने के क्रम में आज ज़ोन 02 की समीक्षा बैठक लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय की समीक्षा बैठक जोन के सम्मानित पार्षद गण एवं अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के पार्षदों द्वारा रखी गई समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
महापौर द्वारा ज़ोन अंतर्गत वार्ड वार तक वसूली के सम्बंध में वाणिज्यिक एवं घरेलू समपत्तियों का विवरण भिन्न भिन्न रूप से तैयार कर एक रिपोर्ट प्रेषित किये जाने हेतु जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त ज़ोन अंतर्गत बनी ऐसी सड़कें जहां शिलापट्ट/नाम पट्टिका अभी तक नहीं लगाई गयी है, इस मामले को लेकर महापौर द्वारा आपत्ति जाहिर करते हुए अपर नगर आयुक्त को संबंधित जेई के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिस-जिस क्षेत्र में छोटे व बड़े नाले नालियों की सफाई अभी तक नही हुई है, वहां के संबंधित ठेकेदारों के भुगतान रोक दिए जाने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही ज़ोन अंतर्गत नगर निगम की जितनी भी भूमियां हैं।उनमें जो अवैध कब्जे या अतिक्रमण युक्त हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से खाली करवाये जाने के निर्देश दिए गए और ऐसी भूमियां जो नगर निगम के कब्जे में हैं और खाली पड़ी हैं उनके सुन्दरीकरण का कार्य वहां पर वेंडिंग ज़ोन इत्यादि बनवा कर करवाये जाने के निर्देश जारी किए गए।
उक्त समीक्षा बैठक में सभी सम्मानित क्षेत्रीय पार्षद गण, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।