*संवाददाता रेनू गौड़* लखनऊ। भारत सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम कौशल भारत-कुशल भारत और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पीएमकेवीवाई-4.0 के तहत युवाओं के कौशल उन्नयन के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में एक नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है।
प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ ने बताया कि इस कोर्स का नाम कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्टस है, जिसे आईटीएस सेक्टर के तहत 7 अगस्त 2024 से संचालित किया जाएगा। इस कोर्स में पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2024 है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,अलीगंज में आधार कार्ड, हाईस्कूल प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति,और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ किसी भी कार्य दिवस में फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा और यह पूर्णतः निःशुल्क है।