
*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न और शोषण को रोकने के लिए गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी बनाने के निर्णय का उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल प्रदेश रिपन कैंसिल महामंत्री शोभित टंडन सतीश सराफ अनुपम अग्रवाल युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता महामंत्री आकाश गौतम प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबलानी ने जोरदार स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का आभार व्यक्त किया
संदीप बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन और इसकी महत्वपूर्ण कार्यवाही स्वर्ण अक्षरों से लिखी जाएगी और इस बात को पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि अब उत्तर प्रदेश में पुलिस के स्तर पर किसी व्यापारी का अपमान नहीं हो पाएगा और ना ही कोई पुलिस वाला व्यापारी का उत्पीड़न कर पाएगा यदि किसी स्तर पर ऐसी कोई नौबत आएगी तो निश्चित रूप से संगठन उसको पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री तक जरुर पहुंचाएगा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यंत प्रभावी बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए संगठन के प्रदेश पदाधिकारीयो ने विधायक निवास दारुल शफा में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां व्यक्त की इस अवसर पर प्रदेश के युवा मंत्री रायबरेली से सोनू वर्मा, नगर महामंत्री अनुज गौतम, अतुल श्रीवास्तव, रंजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
