कलवारी/बस्ती: कलवारी पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के पंचायत भवनों व बन्द पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए कलवारी पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
थाना परिसर में चोरी की घटनाओं का विवरण उपलब्ध कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया की कलवारी क्षेत्र में हुए चोरियों के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भानु प्रताप सिंह व स्वाट टीम को लगाकर शीघ्र अनावरण करने का निर्देश दिया गया था। दोनों टीमें लगातार इस पर काम कर रही थी कि शनिवार भोर में सूचना मिली कि दो लोग एक पल्सर बाइक से इन्वर्टर बैटरी लेकर मुस्तफाबाद गांव से निकल रहे हैं। सूचना के आधार पर दोनों टीमें उक्त स्थान पर पहुंच कर लुंबिनी दुध्दी मार्ग से मुस्तफाबाद जाने वाले मोड पर मिल गए उन्हें पकड़ लिया गया।
पूछताछ में एक आरोपी ने कलवारी थाना क्षेत्र के तिसाह गाँव निवासी अभिषेक निगम तथा दूसरे ने इसी थाना क्षेत्र के कम्हरिया निवासी ताहिर बताया। पुलिस द्वारा थाना परिसर में लाकर उनसे बाइक व बैटरी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि यह बाइक उसने महाराजगंज से चुराया है जबकि बैटरी पंचायत भवन से चुराया है। उसके बताने पर अभिषेक निगम के घर से तीन बाइक, आठ इन्वर्टर बैटरी, दो इन्वर्टर तथा दो सोलर लाइट बरामद हुआ जो पंचायत भवनों से उनके द्वारा चुराया गया था । अभिषेक के पास से तेरह हजार रुपए नगद तथा ताहिर के पास से ग्यारह हजार रुपए नगद तथा एक मोबाइल भी बरामद किया गया। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभिषेक के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में 17 अपराधिक मुकदमे तथा ताहिर के विरुद्ध 12 मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में पंचायत भवन बेनीपुर, वैष्णोपुर, सोनबरसा, मुस्तफाबाद तथा ताहिरपुर में एक बन्द घर में भी चोरी हुआ था। पूछने पर उन्होंने बताया कि प्लैटिना बाइक कुसौरा बाजार से, पल्सर बाइक थाना कप्तानगंज से, एक बाइक आजमगढ़ से तथा चौथी बाइक बिना नंबर का है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उमा शंकर त्रिपाठी, उप निरीक्षक गोपाल यादव, कांस्टेबल विकास सिंह, राहुल कन्नौजिया, राजन कुमार, विनीत यादव आदि शामिल रहे।