

नगर बाजार/बस्ती: राशन कार्ड लाभार्थियों की केवाईसी सहित अन्य सरकारी अनुदान हेतु आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। जुलाई महीने में जहां छात्रों के प्रवेश तथा छात्रवृत्ति सहित अन्य आवेदन हेतु आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। आधार में त्रुटि संशोधन तथा नये आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। जबकि सरकारी मशीनरी नौ दिन चलै अढ़ाई कोस की तर्ज पर काम कर रही है। डाकघर के कर्मचारियों का कहना है कि एक दिन में महज 30 से 35 आधार कार्ड अपडेट हो रहा था।
नगर पंचायत नगर बाज़ार स्थित डाकघर का आलम यह है कि आधार कार्ड अपडेट के लिए लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौके पर मौजूद। अबुहुरैरा, साहिल, रामजी, अनुराग, संध्या, शहजाद, मो०अशरफ, नाजनीन, जगदीश, राकेश कुमार, रूचि, अमृता, राज, स्वेता समेत तमाम लोगों का कहना है कि नगर डाकघर में तो पूरे जुलाई माह में सर्वर खराबी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह घर से आना और बेरंग खाली हाथ वापसी जाना लगातार कई दिनों से बना हुआ है। आधार कार्ड में बच्चों व बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट अपडेट न होने के चलते केवाईसी नहीं हो पा रही है। राशन कार्ड से कहीं नाम न कट जाय। इस डर के चलते आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट अपडेट करवाने के लिए आधार केंद्रों पर लोगों की भीड़ लग रही है। लोगों का कहना है कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए क्षेत्र में सेंटर और बना दिए जाये तो समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है।
उप डाकपाल राधारानी ने बताया कि कई दिनों से सर्वर का आना जाना समस्या बना हुआ है। इस लिए आधार कार्ड का काम नही हो पा रहा है। सर्वर ठीक होते लोगो की समस्या का निस्तारण होगा।
