
*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ, 30 जुलाई 2024। नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा द्वारा अपनी लंबित मांगो को लेकर मंगलवार 30-07-2024 को नगर आयुक्त नगर निगम को एक ज्ञापन दिया जिसमे दिनांक 01 अप्रैल 2005 से दिनांक 31-12-2021 के विनियमित कर्मचारियों के वेतन से काटी गई भविष्य निधि धनराशि आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में कहा गया। नगर आयुक्त द्वारा संघ को आश्वासन दिया गया है कि शालंबितसन के निर्देशानुसार लम्बित धनराशि N P S खातों में नगर निगम प्रशासन द्वारा भेजे जाने वाली अंशदान धनराशि राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त होने धनराशि से भेजें जाने का आश्वासन देते हुए अग्रिम कार्यवाही मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देशित किया गया। यह जानकारी नगर निगम कर्मचारी संघ की मंत्री विजय लक्ष्मी ने दी।
