
गौर/बस्ती: विकासखंड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेंगरहा में फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने का सिलसिला जारी है । ग्राम प्रधान , महिला मेट , सचिव और तकनीकी सहायक सरकारी धन को लूटने के फिराक में जुटे हुए हैं । आपको बता दें कि ग्राम पंचायत डेंगरहा में एक सप्ताह पहले 98 मनरेगा मजदूरों का आनलाइन मस्टर रोल जारी हुआ था । जिसमें मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी महिला मेट अंजनी के द्वारा ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से लगाई जा रही थी । जब की धरातल पर कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे थे । दिनांक 23-07-2024 को मीडिया टीम ने ग्राम पंचायत डेगरहा में चल रहे मनरेगा कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया था जिसमें ग्रामीणों ने खुलसा किया था कि कागज में फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही । वर्तमान समय में ग्राम पंचायत में कोई मनरेगा कार्य नही चल रहा है तब मीडिया टीम ने चल रहे फर्जी मनरेगा कार्य की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद डी सी मनरेगा संजय शर्मा ( उपायुक्त , श्रम रोजगार जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ) ने खण्ड विकास अधिकारी गौर को नोटिस जारी किया था और 03 कार्य दिवस के अन्दर साक्ष्य सहित आख्या प्रस्तुत का निर्देश दिया था लेकिन डी सी मनरेगा के नोटिस जारी होने के बाद 98 से 158 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है । दिनांक – 28-07-2024 को महिला मेट अंजनी के आई डी 158 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई गई है जिसको लेकर जिले में तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है कि डीसी मनरेगा के नोटिस जारी के बाद फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी रुकने के बजाएं फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी बढ़ रही है । डीसी मनरेगा के नोटिस को ठेंगा दिखाने वाले ग्राम प्रधान , महिला मेट , सचिव और तकनीकी सहायक के खिलाफ कब कार्रवाई होगी ? जो डीसी मनरेगा संजय शर्मा के लिए चुनौती बना हुआ है ।
