

बस्ती/उत्तर प्रदेश: लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनकी जाति पूछे जाने पर नाराज कांग्रेसियों ने अनुराग ठाकुर का पुतला फूंककर भाजपा के नफरती एजेंडे का विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा जबसे राहुल गांधी ने जातिगत गणना की बात की दलित की पिछड़ों के प्रति भाजपा की विरोधी मानसिकता बाहर आ चुकी है।
भाजपा कतई नही चाहती कि समाज के कमजोर, पिछले व दलितों को मुख्य धारा में लाकर उन्हे भी अगली पंक्ति में शामिल किया जाय जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में परचम फहरा सकें। राहुल गांधी से उनकी जाति पूछकर अनुराग ठाकुर ने संसदीय संवाद एवं चर्चा के स्तर को निहायत निम्न स्तर पर ला दिया है। अनुराग ठाकुर को देश का भ्रमण कर मजदूरों, महिलाओं, छात्रों, बेरोजगारों, किसानों तथा बेबस, लाचार लोगों से राहुल गांधी की जाति पूछनी चाहिये जो देश की तकदीर बदलने के लिये उनके साथ खड़े हैं।
प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा देश की जनता राहल गांधी की जाति जानती हैं, उत्पीड़न से कराहती महिलायें, रोजगार के लिये दर दर भटक रहे युवा, मणिपुर से आ रही चीख, किसानों की हाडतोड़ ।
