डूमरियागज मे हाथी की मस्त चाल से विरोधी परेशान -शमीम
नगर पंचायत डूमरियागज मे हाथी की तेज रफतार देख सपा, भाजपा परेशान है नगर पंचायत पर बसपा की जीत तय उक्त बातें जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा
बैठक को संबोधित करते डूमरियागज प्रभारी इंद्रजीत गौतम ने कहा कि बसपा कार्यकर्ता हर बूथों पर मुस्तैदी से लगा जब तक चुनाव नहीं जिता देता बूथों पर डटा रहेगा
उक्त दौरान बसपा नेता ने रामवकस गौतम ने कहा कि बसपा पिछले चुनाव का रिकार्ड तोड़गी डूमरियागज नगर पंचायत पर बसपा का कब्जा था और रहेगा
बैठक में जिला सचिव विजयपाल कनौजिया, बसपा नेता पुरूषतम पांडेय, अशोक कुमार गौतम, रंजीत गौतम, हरिलाल गौतम, साकिर मलिक, हरीश कुमार, गंगाराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे
Related Stories
November 2, 2024