नगर पंचायत बिस्कोहर की जनता का मिल रहा है आपार जन समर्थन- विनोद यादव
नगर पंचायत बिस्कोहर की जनता का प्यार आशिर्वाद रहा तो जीत तय कर करूंगा नगर पंचायत बिस्कोहर का पूर्ण विकास उक्त बातें
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विनोद यादव ने कहा कि बसपा कार्यकर्ता हर बूथों पर मुस्तैदी, समर्पण से लगा है जब तक चुनाव नहीं जिता देता बूथों पर डटा रहेगा
लोग अफवाह फैलारहे है बसपा कार्यकर्ता दूसरे के साथ है
मंडल जोन इंचार्ज रमेश कुमार गौतम ने कहा कि जो कार्यकर्ता बहन जी के आदेश के खिलाफ होगा वह बसपा कार्यकर्ता नहीं अगर कोई भी पार्टी के विरोध में गया तो उस के खिलाफ कार्रवाई होगी बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य ने कहा की सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर, पूरे समर्पण से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार यादव को जिताने में लग जाये उक्त दौरान रामअचल गौतम ,रामकुमार , डा. नफीस, शमीम अहमद शुभकरन चौधरी जिला सचिव विजयपाल कनौजिया, बसपा नेता पुरूषतम पांडेय, अशोक कुमार गौतम, रंजीत गौतम, हरिलाल गौतम, साकिर मलिक, हरीश कुमार, गंगाराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है और कार्यकर्ता भी उत्साहित होकर के हर बूथों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं