नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासद पदों के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेजी दिखने लगी साथ ही चुनाव प्रचार में लगे पियक्कड़ों की भी पौ बारह हो गई है। जैसे शाम होते ही चुनाव प्रचार में लगे लोग सड़कों चौराहों,माडल शापो दुकानो पर शराब के नशे में धुत अपने अपने प्रत्याशियों को जिंदाबाद करते नजर आने लगे हैं।चुनावी रंग बढ़ने के साथ प्रत्याशी के उनके समर्थक मतदाताओं को लुभाने में चुस्त नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके अधिकांश प्रचारक भी नशे में मस्त दिख रहे हैं।रात दिन चुनाव प्रचार में जुटे रहने वाले अधिकांश प्रचारकों के भोजन पानी की व्यवस्था के साथ थकावट मिटाने के लिए दारू के भी इंतजाम शुरू हो जाने की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।आलम यह है कि शाम होते ही कस्बों की सड़कों,चौराहों, चाय पान की दुकानों पर नशे में झूमते एक दूसरे के प्रचारक अपने अपने प्रत्याशियों की जय जयकार करते नजर आ रहे हैं साथ एक दूसरे प्रत्याशियों की आलोचना करने से चूकते नजर नहीं आ रहे हैं।चुनाव के साथ ही शराब की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ जुटती नजर आ रही है फिलहाल माना जा रहा है कि चुनाव में तमाम प्रत्याशियों के साथ उनके चहेते कार्यकर्ताओं व वास्तविक समर्थकों के साथ ही खाने पीने के शौकीनों की भी खाने पीने की लालच में ही अधिक जमाते प्रचार में शामिल होती दिख रहे है। हालाकि इस बार स्थानीय नगर पालिका चुनाव में वोटरों की चुप्पी प्रत्याशियों को हैरान कर रखा है।