*संवादाता रेनू गौड़* लखनऊ। कानपुर रोड हिंद नगर कालोनी स्थित सेंट मीरास इंटर कॉलेज में मंगलवार को ग्रीन कलर डे मनाया गया और इस मौके पर लॉयन्स क्लब लखनऊ प्रीमियर द्वारा नेकी की दीवार लगाई गई। ग्रीन कलर डे पर नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चे हरे रंग की ड्रेस में सजे हुए थे। बच्चों ने पेड़ पौधों की पेंटिंग बनाई और हरी पत्तियां गले में डाल कर डांस किया। छोटे बच्चे घर से तैयार हो कर आए थे और उन्होंने अपनी ड्रेस के बारे में बताया भी। बच्चे ग्रीन ड्रेस में आने के साथ ही ग्रीन लंच ले कर आए थे। कोई बच्चा मैंगो ट्री बना था तो कोई बच्चा अमरुद के पेड की वेशभूषा में आया था। इस मौके बच्चों और अभिभावकों को तुलसी और गुलदाउदी के पौधे भेंट किए गए।
सेंट मीरास इंटर कालेज में ग्रीन डे के मौके पर लॉयन्स क्लब लखनऊ प्रीमियर द्वारा नेकी की दीवार लगाई गई जिसमें जरुरतमंदों को कपड़े भेंट किए गए। कॉलेज के संस्थापक और मैनेजर तथा लॉयन्स क्लब के एक्टिविटी चेयरपर्सन विनोद कुमार रतड़ा ने बताया कि छोटे बच्चों और उनके माता-पिता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रीन डे सेलिब्रेशन किया गया था। लॉयन्स क्लब के पूर्व गवर्नर विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि सेंट मीरास इंटर कॉलेज ने नेकी की दीवार बना कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसमें साल भर जरुरतमंदों को निःशुल्क कपड़े मिलते रहेंगे। उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए विनोद कुमार रतड़ा को अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष की लेपेल पिन लगा कर सम्मानित किया। क्लब की सचिव सुपर्णा त्रेहन ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने निष्प्रयोज्य कपड़े धो कर प्रेस करवाएं और सेंट मीरास इंटर कालेज में दान करें जिससे जरुरतमंदों को निःशुल्क कपड़े मिल सके। इस अवसर पर क्लब के एक्टिविटी चेयरपर्सन संजीव साहनी, पूर्व अध्यक्ष एजाज़ काज़मी, सदस्य मनोज त्रेहन, आशियाना परिवार से किरन पाण्डेय और स्कूल की टीचर्स मौजूद रहीं।