*सिद्धार्थनगर पुलिस की प्रभावी पैरवी से गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोपी 02 अभियुक्तगण को प्रत्येक को 05 वर्ष के कठोर कारावास व 10,500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया ।*
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के सम्बन्ध में आज दिनांक 02-05-2023 को सत्र परीक्षण संख्या 09/18 मु.अ.सं. 1222/13 थाना बांसी में पुलिस की प्रभावी पैरवी पर सम्बन्धित अभियुक्त हरीश कुमार दूबे व संतोष कुमार दूबे निवासी गण ग्राम उपरौटा थाना बांसी, सिद्धार्थनगर को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश बांसी द्वारा प्रत्येक अभियुक्त को 05 वर्ष का सश्रम कारावास व अर्थदण्ड ₹ 10,500/- से दण्डित किया गया। सजा कराये जाने में ईश्वर चन्द दूबे, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता तथा न्यायालय पैरोकार श्रवण कुमार, थाना बांसी का सराहनीय योगदान रहा ।