
*थाना इटवा पुलिस द्वारा वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गयी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बरामद ।*
अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व हरीशचंद्र क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02.05.2023 को अरविन्द कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2023 धारा 379 से सम्बन्धित अभियुक्त को भेलहुआ मोड़ के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रजि0सं0 UP55AD9301 बरामद किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*–
01- अनिल यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव साकिन देवाइचपार थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
01- मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रजि0सं0 UP55AD9301
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
01- उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- का0 राकेश पटेल थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- का0 सतीश यादव थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर ।
