बस्ती/उत्तर प्रदेश: बस्ती जिले में प्रशासन की महत्वकांक्षी योजना 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए सेवा प्रदाता ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की तरफ से हेड ऑफिस से आए ऑपरेशन हेड अरिजीत पांडे ने आसपास के 10 जिलों से आए प्रोग्राम मैनेजर एवं कर्मचारियों को जिला महिला अस्पताल बस्ती में संबोधित किया। जिसमें तीन मंडल आजमगढ़, गोरखपुर ,बस्ती के दस जिलों के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिससे एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार,ऑक्सीजन,दवाओं की उपलब्धता,एंबुलेंस उपकरण एवं गुणवत्ता जैसे विशेष मुद्दे पर चर्चा हुई । जिससे जिले के सभी जरूरतमंद मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके, साथ ही साथ 108 एवं 102 एंबुलेंस की सुविधा को और कैसे बेहतर की जाए इसके बारे में भी बताया गया ।
इसी क्रम 108 एवंं 102 एंबुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अलावा आपातकाल में जूझ रहे लोगों के इलाज के बारे में बताया गया ।
मौके पर तीनों मंडल के रीजनल मैनेजर आजमगढ़ मंडल के श्री सुमित प्रताप सिंह, बस्ती मंडल के श्री रामसेवक ,गोरखपुर मंडल के श्री दिग्विजय, बस्ती जिले के कार्यक्रम प्रबंधक राजन विश्वकर्मा जिला प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा एवं राधेश्याम एवं अन्य जिलों के कर्मचारी मौजूद रहे।
Related Stories
September 17, 2024