इटवा सिद्धार्थ नगर, नगर पालिका इटवा में पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। नगर पालिका इटवा के चौराहे से शुरू हुई यह यात्रा महादेव घुरुहू पहुंच कर समाप्त हुआ आपको बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में भाजपा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाल रही है। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। नगरयह राष्ट्रीय कार्यक्रम युवाओं में ऊर्जा का संचार करने और शहीदों को सच्ची राष्ट्रभक्ति व उनमें राष्ट्र प्रेम जगाने के लिए आयोजित किया गया है। बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम…के नारे लगा रहे थे। तो वही भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने रैली में शामिल होकर कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है और सिद्धार्थनगर में हर तहसील में यह कार्यक्रम हो रहा है इटवा में पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा भारी संख्या में निकल गया। उपस्थित लोग नपा अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल, नपा अध्यक्ष बिस्कोहर अजय गुप्ता, वार्ड नंबर 14 के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसौधन, वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित दूबे, जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, बलराम त्रिपाठी, अंकित श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, कृष्णा जायसवाल, आदि ।