बढ़नी सिद्धार्थ नगर/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा छात्र नौजवान पीडीए जागरुकता एवं सदस्यता कार्यक्रम के तहत शोहरतगढ़ विधानसभा के ग्राम- लुचुइया मे दलित समाज के करीब 150 लोगों के बीच सदस्यता दिलाकर समाजवादी पार्टी का सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी सपा नेता उग्रसेन सिंह ने कहा कि आज भाजपा की सरकार मे छात्र,नौजवान समेत सभी वर्गों का शोषण हों रहा है आने वाले समय नौजवानों की साथ पीडीए समाज ही भाजपा को उखाड़ फेकेगा।
कार्यक्रम के प्रभारी मुलायम सिंह यादव युथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नावेद रिजवी ने कहाँ की भाजपा की तानाशाही सरकार मे नौजवान समेत हर वर्ग परेशान है एवं सरकार महिलाओं के खिलाफ सुरक्षा देने मे पूरी तरह नाकाम है।
राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा की आने वाले समय नौजवान ही भाजपा सबक सिखाने का काम करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर ने की। उक्त कार्यक्रम में चंद्रभान गौतम,अमरीश यादव,मनोहर गुप्ता,शिवकुमार,वीरू गुप्ता,पूर्व प्रधान दुखराम,मुक्तनाथ, रामलल्लन यादव,ओम प्रकाश समेत सैकडो लोग उपस्थित रहें।