देव बाढूबाढा के मंदिर में हुआ खीर के भंडारे का आयोजन
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)- ग्राम छज्जवाण खाबु के देव बाढुबाडा मंदिर में खीर के भंडारे आयोजित किया गया। श्रावण मास के चलते इस भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम छज्जवाण खाबु के लोगों ने जमकर हिस्सा लिया। अपने कुल देवता के मंदिर में यह आयोजन करने से लोगों के दिल को खुशी मिली। इस भंडारे में लगभग 60 लीटर दूध की खीर बनाई गई और लोगों में बांटी गई। यह खीर लगभग 2:00 बजे के करीब खत्म हो चुकी थी लेकिन लोगों का आना तब भी बढ़ रहा था। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिन लोगों ने सहयोग किया उन लोगों में से गुलशन कुमार उर्फ काकू, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा,बिट्टू राणा, संजय ठाकुर ,हेमंत कुमार शर्मा नरेश कुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, बंसीलाल उर्फ मिंटू शर्मा, दुनी चंद शर्मा, घनश्याम शर्मा, मनसा राम शर्मा, गुरुदेव शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, इत्यादि लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत ही अच्छा सहयोग किया। जितने भी लोग इस भंडारे में सहयोग कर रहे थे उन्होंने अपने कुल देवता के मंदिर के आसपास भी सफाई अभियान किया जिससे चारों ओर जो कूड़ा करकट झड़ी है फैली हुई थी उनको भी अच्छी तरह से साफ सफाई कर एक जगह इकट्ठा किया गया।