*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। त्रिवेणी नगर की सभासद आदरणीय अनुराधा मिश्रा, आरती मिश्रा, मनोरमा मिश्रा,अनुराग मिश्र संतोष मिश्रा जी,राकेश कश्यप ने भी अकेलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में बेलपत्र का वृक्ष संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर लगाय
अध्यक्ष शिप्रा चंद्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे अनमोल दिन है की भोले बाबा के चरणों की सेवा का अवसर मिला सचिव मोना चंद्रा ने भी कहा कि आज का दिन बेहद शुभ अकेलेश्वर महादेव का दर्शन करके बहुत शांति और खुशी का अनुभव हो रहा है और संस्था के सभी सदस्यों का और सभी भक्तों का ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त किया संस्था के अन्य सदस्य आनंद श्रीवास्तव, अनादि प्रकाश, ऐश्वर्या चंद्रा, शांति देवी भी शामिल रहें।