जिलाधिकारी ने ई ऑफिस पर डिजिटली आदेश जारी करके किया शुभारम्भ
FT न्यूज़ ब्यूरो प्रदीप गुप्ता
श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी द्वारा आज से जिलाधिकारी कार्यालय में पेपर लेस ई-ऑफिस प्रणाली की शुभारंभ किया गया। इस व्यवस्था के लागू होने से कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं को और त्वरित गति से क्रियान्वित किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा ई-आफिस प्रणाली की शुरुआत करते हुए फैमिली आईडी हेतु प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण हेतु ई-ऑफिस से ऑनलाइन डिजिटल आदेश जारी किया गया। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जिले के सभी सरकारी विभागों को पेपर लेस करने का कार्य शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत शीघ्र ही सभी सरकारी कार्यालयों में समस्त कार्य डिजिटल रूप में ही किया जाएगा साथ ही अधिकारी/कर्मचारी अपना पूरा काम पोर्टल पर ही ऑनलाइन संपादित करेंगे, जिससे संबंधित अधिकारियों के पास फाइल व जरूरी दस्तावेज तत्काल पहुंच जाएंगे। ई-ऑफिस प्रक्रिया से दस्तावेजों को लंबे समय तक डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा मिलेगी तथा कीमती समय की भी बचत होगी। शासकीय कार्य पद्धति को पेपर लेस ई ऑफिस में परिवर्तित करने से शासकीय कार्य संचालन क्षमता में सार्थक सुधार होने के साथ-साथ जनता के कार्य अब और अधिक शीघ्रता से संपादित किए जाएंगे।