FT न्यूज़ ब्यूरो प्रदीप गुप्ता
श्रावस्ती। विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय द्वारा तहसील इकौना के सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 11 लाभार्थियों को खाते में हस्तानान्तरित की गई धनराशि का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा पात्रता के आधार पर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत आज मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को यह लाभ दिया गया है। जिससे निश्चित ही उन्हें मदद मिलेगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके उपरान्त सदस्य विधान परिषद पद्मसेन चौधरी द्वारा तहसील जमुनहा के सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 02 लाभार्थियों को खाते में हस्तानान्तरित की गई धनराशि का प्रमाणपत्र दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी जमुनहा एस0के0 राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।