आज दिनाँक 13.08.2024 को गोरखपुर जोन की 72 वीं अन्तर जनपदीय हाँकी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2024 का आयोजन श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11.08.2024 से 13.08.2024 तक पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में सम्पन्न कराया गया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन, गोरखपुर की कुल 10 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का परिणाम आज दिनांक 13.08.2024 का इस प्रकार रहा हाँकी प्रतियोगिता महिला वर्ग में फाइनल मैच जनपद देवरिया व जनपद गोंडा के बीच खेला गया निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 के स्कोर पर बराबर रही । पेनल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमें 2-2 के स्कोर पर बराबर रही तथा प्रतियोगिता का परिणाम सडन डेथ प्रक्रिया के द्वारा निकाला गया जिसमें जनपद देवरिया ने 1-0 से जीत हासिल कर चल-वैजन्ती अपने नाम की तथा पुरुष वर्ग में फाइनल मैच जनपद सिद्धार्थनगर व जनपद बस्ती के बीच खेला गया जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा 2-1 से बस्ती को हराकर चल-वैजन्ती अपने नाम किया । प्रतियोगिता का बेस्ट खिलाड़ी पुरुष वर्ग में सुजीत पटेल जनपद कुशीनगर तथा महिला वर्ग में संध्या रावत जनपद गोण्डा तथा प्रतियोगिता का उत्कृष्ट खिलाड़ी महेन्द्र शर्मा जनपद सिद्धार्थनगर तथा जनपद बस्ती के कप्तान साजिद खान भी रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका एनआईस कोच आसिफ इकबाल, रेफरी आर0एन0 चौधरी व सचिन चौधरी तथा स्कोरर आरक्षी चन्द्रिका श्रीवास्तव द्वारा अदा की गयी । कार्यक्रम संचालन में निरीक्षक सूरजनाथ सिंह, प्रभारी फीडबैक सेल उ0नि0 उमेश कुमार दुबे, मु0आ0 दिलीप कुमार द्विवेदी आदि का सराहनीय योगदान रहा । इस दौरान सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर,अरुणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन, दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, गर्वित सिंह क्षेत्राधिकारी इटवा, मयंक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी बांसी, प्रतिसार निरीक्षक सिद्धार्थनगर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।