हरैया/बस्ती: ज्ञात हो कि जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा जनहित की विभिन्न मांगों पर दर्जनों ज्ञापन उपरान्त कार्यवाही न होने की दशा में आज 12 अगस्त दिन सोमवार से बेमियादी धरने का ऐलान किया था जिसके क्रम में आज सुबह से ही वो सैकड़ों समर्थकों संग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे खण्ड शिक्षा अधिकारी की क्या है दवाई जिले से बाहर करें विदाई,हम किसानों का करो उद्धार सर्किल रेट में करो सुधार,सड़क सुरक्षित कैसे होगा जब मोड़ पर हाइट बैरियर लगेगा के नारों से कलेक्ट्रेट गंज उठा फलत: जिलाधिकारी ने कोर्ट की कार्रवाही छोड़कर आन्दोलन श्री पाण्डेय से विभिन्न मुद्दों पर घंटों वार्ता करते हुए बताया कि हाइट बैरियर लगाने व सर्किल रेट में संशोधन पर कार्यवाही चल रही है एक सप्ताह के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी की गतिविधियों का भी जांच कराते हुए आपकी समस्त समस्याओं का निराकरण करा दिया जायेगा श्री पाण्डेय ने बताया कि बीते एक साल से हम लोगों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही तो दूर उसके कृत कार्यवाही से भी अवगत नही कराया जाता जबकि पूर्व में न केवल समस्या समाधान होता कि अपितु कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाता था जिलाधिकारी ने कहा कि आगे से कृत कार्यवाही की प्रतिलिपि से भी अवगत कराया जायेगा श्री पाण्डेय की प्रमुख मांगे 1-हर्रैया 100 शैय्या अस्पताल में मनमाने ढंग से हुए संविदा कर्मियों की भर्ती व अन्य अनियमितता की जांच में हीलाहवाली
2-क्षेत्र के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग अन्तर्गत आने वाले गांवों के सर्किल रेट के अनियमितता के सुधार में हीलाहवाली
3-हर्रैया के बड़हर पेट्रोल पंप के बगल से जाने वाले महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर मानक विरुद्ध भारी वाहनों के आवागमन से सड़क को बदहाल होने से बचाने व सुरक्षित यातायात हेतु हाईट वैरियर लगाने की मांग पर हीलाहवाली
4-तीन वर्षों से एक ही विकास खण्ड में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ बर्मा द्वारा कर्मचारी सेवा नियमावली के विपरीत आचरण हेतु विधिक कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने या अन्यत्र जिले में स्थानान्तरण की मांग में हीलाहवाली
5-उक्त मांगों पर मेरी आवाज दबाने की नियति से मेरी शिक्षिका पत्नी का वेतन अकारण रोका जाना विभिन्न कार्यालयों सहित आपके भी कार्यालय से भी प्रार्थना पत्र की रिसीविंग या प्रार्थना पत्र पर हुई कार्यवाही से अवगत न कराया जाना था
ऐसे में उपरोक्त समस्याओं के एक सप्ताह में समाधान व जनहित के मांग पत्र पर कृत कार्यवाही से पत्रचार द्वारा अवगत कराने के आश्वासन पर धरना दोपहर बाद समाप्त हो गया।
इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ क्षेत्र के विनोद कुमार पाठक,सन्त राम, उमेश भारती, ममता भारती, दिनेश गुप्ता,शिवकरन यादव,विनीत शुक्ल, बैजनाथ शुक्ल,दुखरन सिंह, पारसनाथ पाठक, हनुमंत प्रसाद पाठक, पवन कुमार दूबे, बजरंग प्रसाद पाठक, तुंगनाथ पाठक,नवीन तिवारी, विजय प्रताप नारायण तिवारी, गोविंद राव, रामसागर, शिवपूजन,झिनकान सहित सैकड़ों महिला पुरुष समर्थक मौजूद रहे।