सिद्धार्थनगर 14 अगस्त 2024/ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने पीडी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में जो आवास बनने योग्य है उन्हे बनाया जाये। लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवास बनाने हेतु निर्देशित किया जाये कि गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निर्माण कराये। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश देते हुए कच्चा काम बरसात के बाद ही होगा। इसके साथ ही मानव दिवस में कार्य की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। लेबर/मैटेरियल का रेसियो बेहतर होना चाहिए। विद्यालयो में मिडडे शेड का निर्माण कराने का निर्देश दिया।प्रत्येक ग्राम पंचायत 01 खेल का मैदान होना चाहिए। अमृत सरोवर के निरीक्षण करने का निेर्दश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन ग्रामो में खेल मैदान हेतु भूमि नही मिल रही है संबधित उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर भूमि चिन्हित कराये। इसके अलावा अन्नपूर्णा भवन का निर्माण भी मनरेगा से कराया जाये।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।