*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ।1600 एमएम डायमीटर की ट्रंक सीवर पाइपलाइन के रिपेयर का काम अभी प्रोग्रेस पर है। इसके अतिरिक्त भविष्य में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जल निगम द्वारा इस लाइन की रिपेयर का एक डीपीआर तैयार कराया गया है। यह कार्य बरसात खत्म होने के उपरांत पूर्ण कर लिया जाएगा।इस ट्रंक लाइन के साथ ही जा रही 400 एमएम की दूसरी सीवर पाइपलाइन जिसको अंडरग्राउंड केबल डालते समय डैमेज किया गया था उसका रिपेयर कार्य भी सुएज कंपनी के द्वारा किया जा रहा है, जो कि अगले 10 दिनों में पूर्ण होने की संभावना है।
प्रमुख सचिव नगर विकास महोदय द्वारा नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ विकास नगर में 1600 एमएम डायमीटर की सीवर लाइन, जो डैमेज हो गई थी और जिसकी वजह से सड़क धस गई थी उसका निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके निरीक्षण के समय जल निगम के एमडी, ज्वाइंट एमडी, सचिव नगर विकास, नगर आयुक्त महोदय सहित स्वेज के सभी प्रतिनिधी उपस्थित रहे।
प्रमुख सचिव द्वारा कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने, किसी भी तरह की जनहानि से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था रखे जाने इत्यादि के निर्देश दिए गए और जल निगम को बरसात उपरांत तत्काल कार्य शुरू कर इसे पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
September 17, 2024