सिद्धार्थनगर/ अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड बांसी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यह परियोजना 10.54 करोड़ की लागत से निर्मित हुआ है जिसका कार्य पूर्ण हो गया है। जमीन के अंदर 3.4 किलोमीटर पाईप बिछाई गई है प्रत्येक 200 मीटर पर आउटलेट दिया गया है , आउटलेट से चारो तरफ 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक खेतों की सिंचाई हो सकती है। प्रेशर सिंचाई प्रणाली विद्युत के अलावा सौर उर्जा से भी संचालित है। 200 किलो वाट की छमता के सोलर पैनल से पंप का संचालन हो रहा है। यहां पर 50 किलो वाट के चार मोटर लगे हैं। जिलाधिकारी द्वारा सौर ऊर्जा से पंप को चलवा कर देखा गया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड बांसी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता आदि उपस्थित रहे।।
September 17, 2024