दिनांक 14.08.2024 को 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल द्वारा बटालियन मुख्यालय में श्री उज्जल दत्ता, कमांडेंट के निर्देशानुसार, श्री यशवंत कुमार, उप-कमांडेंट के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया I 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा बटालियन मुख्यालय से सनई चौराहे तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के अधिकारीयों और कार्मिकों ने भाग लिया I इस यात्रा के दौरान कार्मिको ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बड़े ही उत्साह से राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण भाव को प्रदर्शित किया I इस रैली के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक करते हुए लोगो को आज़ादी के जश्न को अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर मनाने हेतु जागरूक किया गया और स्कूली छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया I
इसी क्रम में *सीमा चौकी धनौरा* द्वारा निरीक्षक गिरधारी लाल सीमा चौकी प्रभारी धनौरा के नेतृत्व में वाहिनी द्वारा गोद लिए गए धनौरा मुस्त्कम गाँव में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौरा के छात्रों के साथ रैली निकाल कर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया गया और ध्वज वितरित किया गया I इस कार्यक्रम में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि बजहा श्री नसीम अहमद, श्री दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौरा, के साथ-साथ अन्य स्थानीय नागरिक और विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया I
सीमा चौकी खुनवा के कार्यक्षेत्र में निरीक्षक सामान्य उमेश सिंह सीमा चौकी प्रभारी खुनवा के नेतृत्व में आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चेक पोस्ट खुनवा से खुनवा बाजार होते हुए खुनवा गाँव तक ‘’हर घर तिरंगा’’ जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया l इस कार्यक्रम मे एस.एस.बी. कार्मिको के साथ-साथ श्री संजय कुमार, ग्राम प्रधान झारुआ श्री बीरेंद्र जायसवाल, कस्टम निरीक्षक, श्री अक्षय यादव, NGO मानव सेवा संस्थान एवं प्लान इंडिया, के कार्मिको और स्कूली बच्चो ने भाग लिया।
सीमा चौकी लोहटी द्वारा निरीक्षक संपत सिंह सीमा चौकी प्रभारी लोहटी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत दशरथ कल्याणी विद्यामंदिर के छात्रों के साथ लोहटी गाँव में ‘’हर घर तिरंगा’’ जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया l इस कार्यक्रम मे एस.एस.बी. कार्मिको के साथ-साथ श्री मनोज कुमार चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य, दशरथ कल्याणी विद्यामंदिर और स्कूली छात्रों के साथ लोहटी गाँव के ग्रामीण शामिल हुए I
सीमा चौकी ककरहवा द्वारा निरीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में वाइब्रेंट गाँव ककरहवा के नेहरु इंटर कॉलेज ककरहवा में छात्रों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर घरो में झंडा लगाने हेतु जागरूक किया गया I
September 17, 2024