बाँदा। आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है एवँ चारो तरफ राष्ट्रीय गीत गुँजायमान हो रहे है एवँ गगनचुंबी नारे लगाये जा रहे है। आज का दिन हम सब भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है ।जो कि अँग्रेज़ी हुकूमत को आज के दिन देश से बाहर कर दिया गया था देश आजाद कराने मे हमारे वीर पूर्वजों ने जो अपनी जान हँसते हँसते न्योछावर कर दी थी आज उन्हीं शहीदों को याद को कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है इसी कडी के क्रम मे जनपद के विकास खँड विसँडा मे राहुल द्विवेदी खँडविकास अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर ने कर्मचारियों एवँ जनप्रतिनिधियो के उपस्थित मे विकास खँड परिसर मे ध्वजारोहण किया एवँ राष्ट्र गान गाया गया। एवँ इस खुशी के अवसर पर सभी ने एक दूसरे को मुँह मीठ कराकर खुशी का इजहार करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस मौके पर शंभू प्रसाद कोटार्य ब्लाक प्रमुख, सुनील कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत,रवींद्र कुमार जे ई (mi), ललित कुमार मौर्य वरिष्ठ सहायक, शशांक दीक्षित ग्राम पंचायत अधिकारी, अरुण कुशवाहा, रामदास कुशवाहा , अशोक पटेल,आकाश वर्मा मुकेश तिवारी आदि ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे तथा ऋषि राम द्विवेदी आवास प्रभारी, अलीम रजा खण्ड प्रेरक, प्रदीप द्विवेदी मुख्यमंत्री मित्र , श्यामबाबू लेखा सहायक, अंकित गौतम, श्याम बहादुर आदि कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभाग किया गया