मथुरा। गिरिराज नगरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति से ओतप्रोत अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। जगह-जगह ध्वजारोहण कर राष्ट्र सेवा का संकल्प लेते हुए देशहित में कार्य करने की शपथ ली। बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्रीय सहकारी समिति गोवर्धन में अध्यक्ष रामकिशोर सिंह ने शान से तिरंगा फैराया. देश के अमरवीर शहीदों के बलिदानों को याद किया और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प किया. वहीं नगर पंचायत गोवर्धन में चेयरमैन प्रभा देवी मनीष लम्वरदार ने ध्वजारोहण, ग्राम पंचायत कुंजेरा में प्रधान देवी सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर क्षेत्रीय सहकारी समिति अध्यक्ष रामकिशोर सिंह, दिलीप प्रधान महरोली, देवी सिंह पटेल प्रधान कुंजेरा, मोहन सिंह नेता, राकेश, भूरी ठाकुर, हरिओम मास्टर, शशिपाल बाबू, मोहन लाल शर्मा, विजय सिंह सचिव आदि लोग मौजूद रहे.
September 17, 2024