बहराइच: दीपापुर में तीन दिन पूर्व पढ़ने गया कक्षा 9 का छात्र रहस्यमय तरीके से हुआ लापता, परिजनो को अनहोनी की आशंका खबर है कि खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपापुर गांव निवासी कक्षा नौ का छात्र पंकज कुमार मौर्या पुत्र राकेश कुमार मौर्या बीते 13 अगस्त को सुबह घर से पढ़ने के लिए पड़ोस गांव स्थित इंटर कॉलेज गया हुआ था। लेकिन न तो विद्यालय पहुंचा न ही देर शाम तक घर वापस लौटा परिजनों ने काफी खोज की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। लिहाजा बेसुध माता पिता ने खैरीघाट थाने पहुंच तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। तीन दिन बाद भी पंकज का कोई पता नहीं चल सका। परिजनो को अब अनहोनी की आशंका सता रही है।